Dark

Auto

Light

Dark

Auto

Light

IMG-20240126-WA0014

“कल्पकथा संवाद कुंज व्यवस्थाएं।”

कल्पकथा संवाद कुंज हेतु आग्रहित व्यवस्थाएं।

> निश्चित समयावधि के संवाद कुंज की पोस्ट के कमेंट बॉक्स में विचार लिखें।

> संवाद कुंज में विचार हिन्दी (देवनागरी लिपि) भाषा में ही रखे जाएं।

> कमेंट सेक्शन में किसी भी प्रकार की विज्ञापन सामग्री पूरी तरह वर्जित है। 

> नियत विषय पर विचार के अलावा कोई भी अन्य बिंदु यथा चित्र, लिंक, किसी अन्य रचना का प्रस्तुतिकरण, इत्यादि पूरी तरह निषिद्ध है।

> विचार के रूप में व्यक्तिगत विचार ही लिखे जाएं, यदि किसी अन्य व्यक्ति के कथन, अथवा पंक्तियां, साझा की जा रही हैं तो उनके लेखक अथवा विचारक का नाम सम्मान सहित उद्धृत करें।

> विचार स्थान पर व्यक्तिगत टीका- टिप्पणी, अपशब्द, असम्मानजनक भाषा, अमर्यादित टिप्पणी, किसी भी प्रकार से अनुचित व्यवहार, स्वीकार नहीं किया जायेगा। 

> धार्मिक मान्यताओं के विपरीत, सामाजिक व्यवस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले, राष्ट्र विरोधी, विशेष राजनैतिक दल का समर्थन करते विचार, रंग भेद, भाषा विरोध, लैंगिक असमानता, एवं किसी अन्य प्रकार से कानूनी रूप से अवैध कोई भी गतिविधि, वर्जित रहेगी।

> संवाद कुंज में विचार प्रति बुधवार संध्या के ६.०० बजे से लेकर अगले मंगलवार मध्य रात्रि १२.०० बजे (भारतीय समयानुसार) तक स्वीकार्य होंगे। 

> दिए गए विषय पर मर्यादित विचार ही स्वीकार्य होंगे। 

> मंच एवं संवाद कुंज पर किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि पर अधिकृत शासकीय नियमावली के अनुसार दण्ड संहिता लागू रहेगी।

> संवाद कुंज पर लेखक के विचार उनके व्यक्तिगत विचार होंगे जिनसे कल्पकथा प्रबंधन का कोई प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष संबंध नहीं होगा। 

> कानूनी कार्रवाई के लिए रजिस्टर्ड क्षेत्र का क्षेत्रीय न्यायालय ही अधिकृत होगा।

> संवाद कुंज संचालन से संबंधित प्रक्रिया में आवश्यकतानुसार परिवर्तन कल्पकथा प्रबंधन के विशेषाधिकार में होंगे।

> कल्पकथा प्रबंधन सद्भाव पूर्ण, सकारात्मक विचारों, के प्रस्तुतिकरण हेतु संवाद कुंज मंच का संचालन कर रहा है इससे किसी अन्य मंच की कोई संबद्धता नहीं है।

> कल्पकथा प्रबंधन द्वारा सुझाए गए विषय, शीर्षक, नाम, विचार बिंदु, किसी भी प्रकार की द्वेष भावना का प्रतिनिधत्तव नहीं करते, यदि कोई समानता, अथवा समरूपता, पाई जाती है तो वह मात्र संयोग होगा। 

> किसी भी प्रकार की सूचना हेतु कल्पकथा प्रबंधन से संपर्क करें।

> किसी भी प्रकार के विवाद, अथवा अनिर्णय की स्थिति में, अंतिम निर्णय कल्पकथा प्रबंधन का होगा।

 

 >>>> सभी से आग्रह है समाज की सकारात्मक प्रगति के लिए कल्पकथा मंच से जुड़कर सहयो

ग और समर्थन करें। 

Kalp Samwad Kunj

One Reply to ““कल्पकथा संवाद कुंज व्यवस्थाएं।””

  • पवनेश

    स्वागत योग्य कदम 🙏🌹🙏

Leave A Comment