खानाबदोश ( बंजारे )
शीर्षक: खानाबदोश ( बंजारे )
खाने का ना होश है,
जिंदगी खानाबदोश है ।
चिथड़ों से ढकते है लाज को,
चुप रहकर कहते है अपनी बात को ।
टुकड़ों पर पलते है बच्चे,
चलते है, रास्ते तो है, मगर कच्चे ।
अजब जिंदगी का ये मोड़ है,
इसे चलाता तो कोई और है ।
कारवां गमों से रहा है भर,
खाली हाथ मुझे रहा है कर ।
आज मेहनत की दो रोटी है पाली,
कल जिंदगी की गोद
फिर रही खाली ।
बच्चों के चेहरे तो है रूखे,
पेट भी बिन रोटी के है दूखे ।
मां सोचती है जन्म दूं
या के मार दूं ,
नहीं है एक सूखी रोटी,
इन्हें कहां से चार दूं ।
नसीब पर अपने रोते हैं आए ,
गमों को छुपाते,
गमों को ढोते है आए ।
जीवन का कड़वा सच,
जब आंख खुली तो जाना ।
खानाबदोश जिंदगी है,
मरते दम तक
बस चलते जाना ।
— दीपक कुमार वशिष्ठ , मथुरा
One Reply to “खानाबदोश ( बंजारे )”
Leave A Comment
You must be logged in to post a comment.
पवनेश
जिंदगी खानाबदोश है,
बेहतरीन प्रयास हेतु बधाई।