पर्यावरण को स्वच्छ सुन्दर रखो
- Chanchal Chauhan
- 02/12/2025
- लेख
- हरे पेड़ पौधें लगाओ स्वच्छ हवा पाओ बीमारी को दूर भगाओ
- 1 Comment
विधा -कविता
लगाओ खूब पेड़ पौधें,
आयेगी हरियाली,
मिलेगे फूल फल,
महकेगी सुन्दर फुलवारी,
मिलेगी पेड़ो की छाया,
बच्चों को मिलेगी झूलन को डाली,
जितनी होगी हरियाली,
उतनी सांसे चलेगी हमारी,
मिलती है पेड़ पौधों से ही ऑक्सीजन,
पर्यावरण का स्वच्छ होना है जरुरी,
लगाओ हर जगह पेड़ पौधें,
इनसे ही चलती है जिंदगी हमारी,
ना काटो हरे भरे पेड़ पौधें
देते है हमको जीवन दान,
इनमें भी होता है जीवन,
इनको ना उखाड़ इंसान।
One Reply to “पर्यावरण को स्वच्छ सुन्दर रखो”
Leave A Comment
You must be logged in to post a comment.

पवनेश
राधे राधे आदरणीय 🙏
वृक्षों के सम्मान में सृजित अति उत्तम काव्य हेतु सादर बधाई। 🙏🌹🙏