Dark

Auto

Light

Dark

Auto

Light

रक्षा बंधन

बहन करे भाई का अभिनंदन
भाई हो जब नतमस्तक वंदन
रिश्तों की बगिया में प्रेमपुष्प खिल जाते
कसमें वादे रक्षा प्रेम के रक्षाबंधन कहलाते

बहना ने आशाओं में भाई के सपने गढ़े हैं
बहना की रक्षा खातिर भाई हर मुश्किल से लड़े है
बहन मां और भाई कभी बाप बन जाते
कसमें वादे रक्षा प्रेम के रक्षाबंधन कहलाते

ऋतु चार महीने बारह बहना को रहता इंतजार
खर्चे काट पाई जोड़कर भाई संजोता प्रेम उपहार
रक्षासूत्र और मंगल आरती त्यौहार बन जाते
कसमें वादे रक्षा प्रेम के रक्षाबंधन कहलाते

सूर्यपाल नामदेव “चंचल”

Suryapal Namdev

Leave A Comment