
!! साप्ताहिक प्रतियोगिता :- “कल्पनाओं में खोई एक लडकी” !!
- Kalpkatha
- 20/05/2024
- लेख
- प्रतियोगिता
- 1 Comment
*!! “साप्ताहिक प्रतियोगिता , कल्पकथा” !!*
*विषय :- “!! कल्पनाओं में खोई एक लडकी !!”*
*समयावधि :- दिनाँक २०/०५/२०२४ प्रातः ८.०० बजे से २४/०५/२०२४ रात्रि १०.०० बजे तक*
*विधा :- लघुकथा*
*भाषा – हिन्दी, संस्कृत*
विशेष :- ये एक विशेष प्रतियोगिता है, जिसमें प्रतिभागियों को श्रेणीबद्ध किया जायेगा और उसके उपरांत विशेष सम्मान दिए जाएंगे
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
प्रमाणपत्र वितरण :- माह के अंतिम सप्ताह में
*कल्प कथा के नियम :-*
✍🏻 कल्पकथा वेबसाइट पर रचना प्रतियोगिता श्रेणी के अंतर्गत लिखने पर प्रति प्रतियोगिता प्रमाणपत्र एवं मासिक विशेष सम्मान दिया जाएगा।
✍🏻 साप्ताहिक प्रतियोगिता में सभी प्रमाणपत्र श्रेष्ठ, उत्तम और सहभागिता रूप में तीन प्रकार के रहेंगे।
✍🏻 मासभर सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने पर श्रेष्ठ, किन्ही तीन में प्रतिभाग करने पर उत्तम और दो में प्रतिभाग करने पर सहभागिता प्रमाणपत्र रहेगा।
✍🏻 साप्ताहिक प्रतियोगिता में विविध विधाओं में लिखने वाले लेखकों को *”कल्प कलम श्री”* सम्मान से सम्मानित किया जाता है।
✍🏻 दैनिक प्रतियोगिता में आई रचनाओं के सभी श्रेष्ठ रचनाकारों को *”कल्प विधा श्री”* सम्मान से सम्मानित किया जाता है।
✍🏻 कल्पकथा की ऑनलाइन काव्य गोष्ठियों में प्रतिभागियों को *”कल्प काव्य श्री”* सम्मान से सम्मानित किया जाता है।
✍🏻 आपकी सभी रचनाएं स्वरचित एवं मौलिक होनी चाहिए। किसी भी प्रकार के कॉपीराइट इशू के लिए लेखक स्वयं जिम्मेदार होगा।
✍🏻 कल्पकथा पर किसी भी प्रकार का व्यक्तिगत, सामुहिक या राजनैतिक प्रचार-प्रसार पूर्णतः प्रतिबंधित है।
✍🏻 यदि आप कल्पकथा संदेशों से इतर कोई व्यक्तिगत, राजनैतिक या सामुहिक विज्ञापन करना चाहते हैं तो आप संस्थापक निर्देशक या संस्थापक निदेशक कोषाध्यक्ष को इसका शुल्क जमा करवा कर प्रचार-प्रसार कर सकते हैं।
✍🏻 यदि आप बिना अनुमति लिये किसी भी प्रकार का राजनैतिक, व्यक्तिगत या सामुहिक लिंक, पोस्ट या फिर कोई चित्र/चलचित्र आदि डालते हैं तो आप पर तुरंत 25000/- रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा, जो संस्था नियमों के अनुसार अवश्य ही देय होगा।
✍🏻 आप सभी से विशेष अनुरोध है कि रचना भेजते समय रचना में ऊपर शीर्षक और नीचे लेखक/लेखिका का नाम होना चाहिए। उसके बिना रचनाएं सम्मिलित नहीं की जायेंगी।
लिखते रहिये ✍🏻 , पढते रहिये 📖 और बढ़ते रहिये।
*कल्प आमंत्रण अध्यक्ष*
*कल्पकथा साहित्य संस्था*
One Reply to “!! साप्ताहिक प्रतियोगिता :- “कल्पनाओं में खोई एक लडकी” !!”
Leave A Comment
You must be logged in to post a comment.
पवनेश
“मैडम, आपके ऊपर यह वाला हार बहुत सुंदर लगेगा।” ज्वैलरी शोरूम के मैनेजर के शब्दों ने कल्पना के कानों में जलतरंग की मधुर ध्वनि घोल दी।
“अहा!! बहुत सुन्दर है।” कल्पना ने मानों खुद से कहा। “ओपेरा हार।”
“मैडम, इस पांच लडी के हार में पूरे दो दर्जन हीरे लगे हुऐ हैं।” शो रूम मैनेजर ने बोलना जारी रखा। “इस ३७ इंच की लंबाई के हार को आप जिस अवसर पर पहनेंगी वह अवसर बिलकुल खास हों जायेगा।”
“इसकी कीमत क्या है?” मंत्रमुग्ध सी कल्पना ने सवाल किया।
“इसकी कीमत . . . . . . !!” शो रूम मैनेजर के बोलने के पहले ही एक अन्य पुरुष स्वर ने कल्पना का ध्यान आकृष्ट किया। “जो भी हो लेकिन तुम्हारी खुशी से बढ़कर नहीं हो सकती इसलिए यह नेकलैस अब सिर्फ तुम्हारे लिए।”
“आप . . . . . . !!” कल्पना के स्वर में खुशी दस गुणा बढ़ गई।
“कप्पू, उठ जा बेटा।” मां की आवाज ने अल्हड़ कल्पना में खोई लड़की को यथार्थ के धरातल पर लाकर खड़ा कर दिया।