Dark

Auto

Light

Dark

Auto

Light

images (1)

“हास्य समाचार_

नमस्कार, मैं राष्ट्रीय न्यूज चैनल सिक्स बाई सिक्स से अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार दुर्गति क्षमा, 

आया हूं आप सभी के साथ बांधने समा।

मैं रहूंगा आप सभी के साथ यहां अगले एक घंटे, 

इस दौरान हम देखेंगे किसने किए लफड़े, किसने किए टंटे।

सबसे पहले देखते हैं हेडलाइंस फिर देखेंगे खबरें विस्तार से,

आपके लिए लाए हैं खबरें हम देश विदेश, और बाजार से।

पहली खबर मशहूर फिल्म अभिनेत्री झगड़न झामली ने अपने बेटे का डाइपर बदला।

दूसरी खबर प्रदेश के चरस मंत्री ने प्रदेश को नशा मुक्त करने का वादा किया।

तीसरी खबर, उड़ान मंत्री ने देश को आने वाले वर्षों में ऊपर उड़ाने का संकल्प दोहराया। 

चौथी खबर, देश की पश्चिमी समंदर सीमा के पास दिखा एलियन। 

दूसरों को मत बताना वह असल में था पेंग्विन।

पांचवीं खबर, पम्मी शक्कर आंटी ने मोहल्ले के बच्चों को डांटा।

बच्चों ने कहा आंटी ने छीना बच्चों से शोर शराबे का हक, उनको लगेगा घाटा। 

आइए अब खबरें देखते हैं विस्तार से,

जो हम लाए हैं आपके लिए ढूंढकर बड़े प्यार से।

मशहूर फिल्म अभिनेत्री झगड़न झामली ने आज सुबह अपने बच्चे का डाइपर बदला। 

झगड़न झामली सुपर हिट फिल्म तुमसे न हो पाएगा कि हीरोइन रही है। 

सुपर हिट फिल्म तुमसे न हो पाएगा में जिंदगी की असली कहानी कही है। 

झगड़न झामली ने पिछले वर्ष मशहूर उद्योगपति चरण शरण जाजा किया था विवाह,

खुशी की बात यह है कि वह अभी भी अपने पति के साथ कर रही है निर्वाह।

झगड़न झामली ने पिछले महीने ही मम्मी पापा पेंट डाइपर कंपनी के विज्ञापन में किया है काम,

मगर अफसोस डायपर बदलने के दौरान नहीं दिखा मम्मी पापा पेंट कंपनी नाम।

 

अब करते हैं रुख आज के दूसरे समाचार की तरफ,

मगर नहीं अभी अभी नगर से आई है आग लगने के हादसे की हरफ।

मौकाए वारदात से हमारे साथ जुड गई है संवाददाता गुलशन खाबर,

आइए उनसे लेते है हादसे की जानकारी, और चटपटी खबर, 

हेलो गुलशन क्या आप तक आ रही है मेरी आवाज?

तुरंत दर्शकों को बताइए क्या है वहां की खबर और कौन सा खुलने है राज। 

हैलो दुर्गति न्यूज रिपोर्टर का आया टीवी पर चेहरा और गूंजने लगी आवाज,

आज यहां नगर में बड़ा हादसा हो गया।

कि शाम को हुईं थी हल्की बारिश जिसके बाद पूरा शहर सो गया।

सुबह देखते हैं कि बड़ी झील के पानी में लग गई भीषण आग।

मछलियां चढ़ गई पेड़ पर, भाग गई झाड़ियां, और उजड़ गया है बाग। 

प्रशासन की टीम डाल रही है पेट्रोल और बुझा रही है आग,

सभी से अपील है कि धैर्य बनाए रखें और फटाफट लें यहां से भाग।

धन्यवाद गुलशन, आप बने रहिए ग्राउंड जीरो पर और देते रहिए अपडेट।

अभी समय हो चला है लेने का कमर्शियल ब्रेक।

नमस्कार, ब्रेक के बाद फिर से आप सभी का चैनल सिक्स बाई सिक्स पर स्वागत है।

मैं हूं आपका अपना दुर्गति क्षमा, और आप देख रहे हैं विशेष कार्यक्रम धत पगले लानत है।

आपको मिलेगी ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, सबसे पहले हमारे चैनल सिक्स बाई सिक्स पर,

आपके लिए हम लाते हैं खबरें, देश विदेश की, समाज की बाजार की, खेल और फिल्मों के इश्क पर, 

अभी आई है एकदम ताजा, लेटेस्ट खबर,

अंधेरे मोहल्ले की काली गली में मादा कुत्ते ने दिए हैं बच्चे पूरे पांच,

अधिक जानकारी के लिए हम आपको ले चलते हैं ग्राउंड जीरो पर जहां पर हैं हमारी रिपोर्टर नूरानी सांच।

हैलो नूरानी कहिए आपके पास आगे क्या समाचार है? 

हैलो दुर्गति आज यहां मादा कुत्ते ने दिए हैं बच्चे, इसलिए खुशी है बहार है,

यह कुत्ते के बच्चे पूरे पांच हैं जिनको उनकी मां ने मोहल्ले के टूटे घर के अहाते में जन्म दिया है,

आस पास के लोगों ने जताई है खुशी और कहते हैं मादा कुत्ते का नाम हुरिया है। 

आइए हम आपको यहां के स्थानीय निवासी से मिलवाते हैं जिन्होंने सबसे पहले इस ख़बर को ब्रेक किया,

हां जी आप लाइव कैमरे पर हैं बताइए आपका नाम और आपको कैसे कुत्ते के बच्चो के जन्म के बारे में पता लगा।

हम भूरा हैं टीवी पर दांत दिखाते चेहरे ने बताया, कल सुबह इस मकान में लघु शंका के लिए जा रिए ते, जब कुत्ते के बच्चों के साथ हुरिया को देखकर समझ गया। 

ताजा खबर लेटेस्ट अपडेट न्यूज रिपोर्टर आफत की तरह चिल्लाई,

वो देखिए मादा अपने बच्चों को लेकर मकान से बाहर है आई।

देखिए उस मादा ने कैसे एक बच्चे को प्यार से मुंह में दबाया है, 

अन्य चार बच्चे उसके पीछे पीछे जा रहे हैं, जैसे उनको साथ में चलना सिखाया है।

आइए उस मादा कुत्ते से बात करते हैं जिसके लिए हमारी टीम यहां पर आई, 

हैलो हुरिया जी, अपने बच्चों को जन्म दिया आप इस बारे में कुछ कहना चाहती है। 

अरे यह तो भाग गई जैसे नई दुल्हन है शरमाई। 

कैमरा मैन कालू के साथ मैं नूरानी सांच ग्राउंड जीरो से न्यूज रिपोर्टर सिक्स बाई सिक्स के लिए।

थैंक यू नूरानी आपने सबसे पहले इतनी इंपोर्टेंट न्यूज दी, तो दर्शकों अब हम चलते हैं छोटे से ब्रेक के लिए। 

पवनेश

Leave A Comment