
८. !!”कल्प सृजन प्रवाह प्रतियोगिता”!!
- Ankita Shrivastava
- 10/10/2024
- काव्य
- नवरात्रि विशेष, प्रतियोगिता, मां महागौरी
- 1 Comment
प्रतियोगिता आमंत्रण क्रमांक :-कल्प/अक्तूबर/२०२४/क८/अष्टमी
विषय: मां महागौरी
विधा: काव्य
गौर वर्ण प्रगटी मैया, महागौरी नाम हुआ
नवरात्रि के अष्टम दिन,
मां की पूजा का विधान हुआ
मां महागौरी का श्वेत कुंद सा रंग
श्वेत चंद्र और श्वेत शंख भी
साजे मां के अंग
चतुर्भुजा हैं शक्ति स्वरूपा
अष्टबर्षा भवेद
श्वेतांबर वस्त्र तन पर सोहे
वाहन भी वृषभ सफ़ेद
दाहिना हाथ अभय मुद्रा में
नीचे है त्रिशूल
वाम हाथ में डमरू है
वर देती हैं अनुकूल
मां की मुद्रा शांत है
तपस्या बहुत कठिन
शिवजी को पति रूप में पाया,
और बन गईं वामा अभिन्न
शुंभ निशुंभ थे राक्षस
किया था उनका अंत
सभी पे मां की कृपा हुई
देवता हों या संत
हे मां कृपा करो हम पर भी,
सर पर रहे तेरा हाथ
मेरा सुहाग और परिवार
रहे हमेशा मेरे साथ
One Reply to “८. !!”कल्प सृजन प्रवाह प्रतियोगिता”!!”
Leave A Comment
You must be logged in to post a comment.
पवनेश
जय मां महागौरी,
भक्ति भाव पूर्ण सृजन हेतु सादर बधाई अंकिता जी, राधे राधे 🙏🌹🙏