Dark

Auto

Light

Dark

Auto

Light

खुद को इतना सजाय हुआ है

विरह गीत

श्याम सुंदर मेरे..  मैंने तेरे लिए

खुद को इतना .. सजाय हुआ है

ये काजल ,ये चूड़ी , ये गजरा

मैने मैहदी लगाया हुआ है ..

श्याम सुंदर मेरे..  मैंने तेरे लिए

मेरी साँसों मे तू , मेरी धड़कन मे तू

मेरी बहती आस्को की बूंदों मे तू

मैंने आँखों को समुंदर बनाया हुआ है

श्याम सुंदर मेरे..  मैंने तेरे लिए ..

तेरी यादों मैं हा खोई , कई वर्षों मैं न सोई

जागते तेरे सपने हा देखे,  देख कर मैं खूब रोई

श्याम आकार दर्श..  दिखाला जा

मेरे पापों से मुक्ति..  दिला जा

दिल को पत्थर बनाया हुआ है |

श्याम सुंदर मेरे..  मैंने तेरे लिए .

खुद को इतना .. सजाय हुआ है

 

 

 

 

 

 

 

NEERAJ MISHRA

Leave A Comment