
ओ बिटिया रानी मेरी
🌸 गीत : “ओ बिटिया रानी मेरी” 🌸
छम छम पायल बजती जब, किलकारी गूँजे द्वारे,
फूलों-सी हँसती बिटिया, घर आँगन के तारे।
उसकी हँसी में सूरज की, झिलमिल किरण समाई,
उसके आने से जग में, खुशियों की ऋतु है आई।।
वह सपनों की कली सुहावन, ममता का मधुर गान है,
उमा रमा ब्राह्मणी दुर्गा, सब रूपों की पहचान है।।
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही मेरी जान है,
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही अभिमान है।
जहाँ – जहाँ तेरे पाँव पड़ें, वहाँ भाग्य खिले मुस्काए,
नाम तेरा लूं दीप जल उठें, फूल खिलें हर्षाए।
संस्कारों की दीपशिखा तू, पावन तेरी छवि है,
सांस आस बिन तेरे अधूरी, चैन कहे लूं पाए।।
माँ की अँखियों का तारा, पिता का अरमान है,
घर की हर उलझन सुलझाए, नेह का वरदान है।।
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही घर की शान है,
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही सम्मान है।
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही मेरी जान है,
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही अभिमान है।
पढ़ती-लिखती ऊँचे सपने, गगन चूमने जाती,
संघर्षों में वो हँसती है, हिम्मत से मुस्काती।
अपने कर्मों से रचती जो, नित नूतन नवगान,
वो बिटिया ही तो सृष्टि को, नवजीवन दिखलाती।।
भावों की सरिता वो कोमल, सच की पहचान है,
हर युग में जगमग करती, जग उसका मंगल गान है।।
ओ बिटिया प्यारी मेरी, तू ही विश्वास है,
तेरे संग ही तो जीवन में हर आभास है।
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही मेरी जान है,
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही अभिमान है।
आए घड़ी विदा की विकल तब अश्रु नयन बहाएँ,
आँगन सूना-सूना हो, स्मृतियाँ गीत सुनाएँ।
जिसको दुनिया पहचाने जब उसके सद कर्मों से,
माँ-बाबा का मान बढ़ाती, हृदय नेह भर जाएं।।
पापा का स्नेह लिए, माँ की दी सौगात,
बन जाए जग में उजियारा, तेरे जीवन का साथ।
ओ बिटिया रानी मेरी, तुझसे रौशन जहान है,
तेरी हँसी में बसता है, मेरा सारा मान है।
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही मेरी जान है,
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही अभिमान है।
आओ गाएँ हम गीत ये प्यारा, बेटी का अभिनन्दन,
जिससे जग में खिलता जीवन, हर घर का स्पंदन।
नमन तुझे स्नेह सुधा है, ओ बेटी वरदान,
तेरे चरणों में लिखे प्रभु ने, सुख-शांति के गान।।
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही मेरी जान है,
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही अभिमान है।
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही मेरी जान है,
ओ बिटिया रानी मेरी, तू ही अभिमान है।
Leave A Comment
You must be logged in to post a comment.